इंदौर। के राजेन्द्र थाना इलाके के राजीव गांधी चौराहे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक एक युवती ने तेज रफ़्तार कार को ऑटो स्टेंड में घुसा दिया। कार की रफ्तार 100 की स्पीड में थी। रफ्तार अधिक होने की वजह से एक बाद एक तीन ऑटो चपेट में आ गये, और पांच लोग घायल हो गये जिनमें तीन को गंभीर चोट आई है। हादसे में घायल तीन लोगों को अस्पताल पहुंचा गया है।
जानकारी के मुताबिक युवक-युवती रिलेशनशिप में है। दोनों ने सुबह घूमनें जाने की योजन बनाई थी। इसी बीच युवती ने कार चलाने की इच्छा जाहिर की युवक ने प्रेम भाव में कार दे दिया। युवती को ठीक से कार चलाना नही आता था। युवती ने कार के एक्सीलेटर में पैर रखा और कार की रफ्तार अनियंत्रित हो गई, और बेरिकेड्स तोड़ते हुए खड़े हुए ऑटो में घुसा दी। मौके पर खड़े हुए लोग 10 फिट दूर में जा फेकाए। युवती को बचाने के लिए युवक ड्राइविंग सीट पर आ गया । हादसे के बाद कार की नंबर प्लेट टूट गई। उसमें मानव अधिकार संघ भी लिखा हुआ था।
मामले में राजेंद्र नगर टीआई अमृता सोलंकी ने बताया कि चोइथराम मंडी के पास फॉरच्यूनर कार ने तीन ऑटो को टक्कर मारी है। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। कार एक महिला चला रही थी। महिला नशे की हालत में नहीं है। उसने प्रारंभिक जानकारी में बताया कि ब्रेक लगाने की जगह एक्सीलेटर दब गया था।