बिलसपुर। जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने दोस्त का सीर 20 रूपए के लिए फोड़ दिया। युवक ने अपने दोस्त को कुछ दिन पहले 20 रूपए दिए थे, और वापस नहीं मिलने पर युवक ने दोस्त लहूलुहान कर दिया। मामला अब थाना तक पहुंच गया है।
करीब 15 दिन पहले रामदीन ने जलेबी से 20 रुपए उधार लिए थे। जलेबी ने रुपए देते वक्त रामदीन से रुपए जल्दी लौटाने की बात कही थी। बीती रात करीब 9 बजे जलेबी और रामदीन की मुलाकात महामाया पारा की एक किराना दुकान के पास हुई। जलेबी ने रामदीन से 20 रुपए लौटाने को कहा। जबाव में पैसे नहीं होने और बाद में पैसे दें की बात कह कर उसे टाल दिया। जवाब से नाराज जलेबी ने अपने दोस्त का सर पत्थर से फोड़ दिया। जिसके बाद रामदीन अपने पिता के साथ थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।