सरगुजा विश्वविद्यालय के बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा परिणाम से छात्र असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। इस संबंध में छात्रों ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम ज्ञापन सौंपा है । छात्रों ने एक बार फिर उत्तर पुस्तिका की जांच कराने की मांग की है। संत गहिरा गुरु सरगुजा विश्वविद्यालय ने 3 दिन पूर्व बीए अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणामों की घोषणा की थी। लेकिन जब परिणाम सामने आए तो कई छात्र हैरान रह गए। छात्रों का आरोप है कि उनकी उत्तर पुस्तिका की जांच सही ढंग से नहीं की गई है। जिस वजह से कई छात्र हिंदी और अंग्रेजी जैसे विषय में पूरक आए हैं। छात्रों का कहना है कि वित्तीय कारण के चलते वे पुनः मूल्यांकन भरने में असमर्थ है।परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम ज्ञापन सौंपा है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विनोद एक्का ने छात्रों को रेंडम जांच करवाने का आश्वासन दिया है।छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि हिंदी और अंग्रेजी विषयों के उत्तर पुस्तिका की पुनः जांच कर सभी छात्रों को संतुष्ट किया जाए। क्योंकि यदि सही तरीके से कॉपी की जांच की गई होती तो वे कभी पूरक नहीं आते।