रायपुर। केंद्रीय कृषि कानून को लेकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बड़ा बयान दिया है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि जब तक प्रधानमंत्री मोदी हैं किसी भी माई के लाल में दम नहीं है कि वो एमएसपी को हटा देगा।
केंद्रीय मंत्री आगे कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी को बताएंगे कि पूरा इंदौर और मध्यप्रदेश के किसान कृषि बिल के समर्थन में हैं, जिन लोगों ने किसानों को धोखा दिया उन्हें सिंधिया और तुलसी सिलावट ने आईना दिखाया है।
किसानों को एमएसपी मिलेगा, ये हम लिखकर देने को तैयार हैं। प्रधान ने आगे कहा कि ये बात कृषि मंत्री भी कह चुके हैं, तो अब इस पर संदेह नहीं होना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक आने वाले दिनों में किसानों से चावल गेहूं और कृषि कचरे भी खरीदी जाएगी। इससे 8 हजार करोड़ की गैस और ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा।