ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वे तीन दिवसीय दौरे पर भारत में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ डॉमिनिक राब के साथ मुलाकात बेहतर रही। हमारे बीच भारत-ब्रिटेन पार्टनरशिप के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। अगले महीने गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का इंतजार है।’ विदेश मंत्रालय ने इस बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के बीच रणनीतिक पार्टनरशिप को लेकर अहम मुद्दों पर बात हुई।
इससे पहले मंगलवार को राब ने पयावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन मामले में ब्रिटेन भारत के साथ मिलकर काम करेगा। इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) से उन्होंने मुलाकात की ओर कोविड-19 महामारी के व ब्रेक्जिट के बाद दोनों देशों के बीच पार्टनरशिप को मजबूत करने पर जोर दिया।