सुकमा। जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबल के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। डीआरजी, पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था। जवानों ने गोलियों का जवाब जब अपनी गोलियों से दिया तो इसमें एक नक्सली मारा गया। घटना स्थल से पुलिस ने भारी मात्र में नक्सल सामग्री बरामद की है।
जवानों ने आशंका जताई है कि जवाबी कार्रवाई में 5-6 नक्सलियों को ढेर किया है। सुरक्षा बल के जवानों ने एक नक्सली के शव को बरामद किया है।मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, 7 सेल, सेल कॉर्टेज, भरमार बंदूक, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, नॉन इलेक्ट्रिक, डेटोनेटर सोलर प्लेट, टॉर्च सहित बड़ी मात्रा में रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली नक्सल चीजें बरामद की है।
पहले से घात लगाए बैठे थे नक्सली
जानकारी के मुताबिक डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में डीआरजी, पुलिस और सीआरपीएफ की टीम सर्चिंग पर निकली थी। जंगल में पहले से ही नक्सली घात लगाए बैठे थे। गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुन दूसरी टीमों ने पोजिशन ले ली और दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हुई। जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए।
अंदेशा है कि 6 से 7 नक्सली या तो मारे गए हैं या घायल हुए हैं। एक नक्सली का शव फोर्स ने बरामद किया। इसकी पहचान नहीं हो सकती है। पुलिस इसकी पहचान कर रही है।