गोपालगंज। जिले में सुबह-सुबह 3 सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई। कुचायकोट के सासामुसा के पास हाई स्पीड में जा रही कार का बैलैंस ऐसा बिगड़ा की वो अपना लेन छोड़कर करीब सवा मीटर चौड़ी डिवाइडर को पार कर दूसरे लेन में चली गई। इसके बाद जो हुआ, उसका अंदाजा भी कोई नहीं लगा सकता है। जैसे ही कार दूसरे लेन में गई, वैसे ही उस लेन में हाई स्पीड में आ रही ट्रक ने ऐसा धक्का मारा कि कार के परखच्चे उड़ गए। शीशा और कार की बॉडी पूरे सड़क पर टूट-फूट कर बिखर गई। कार में तीन लोग सवार थे, इनमें दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए गोरखपुर भेज दिया गया है।
गोपालगंज में ही दो अन्य दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई। इसमें बरौली में सड़क पार कर रहे एक अधेड़ को ट्रक ने कुचल डाला तो वहीं, फुलवरिया में एक ट्रैक्टर अचानक पलट गई, जिसमें एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि घटना में 8 से अधिक बच्ची घायल है।