नई दिल्ली। वाशिंगटन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ की गई तोड़फोड़ की घटना की भारत सरकार ने कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा कि हम उपद्रवियों द्वारा शांति और न्याय की सार्वभौमिक रूप से सम्मानित प्रतिमूर्ति के खिलाफ बर्बरता की कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं। इस वाकए को अमेरिका स्थित हमारे मिशन ने अमेरिकी अधिकारियों के सामने उठाया है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों किसानों की मागों के समर्थन में वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन हुए थे। इस प्रदर्शन में शामिल उपद्रवी तत्वों ने भारतीय दूतावास के पास लगी बापू की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की। इस घटना से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें देखा जा सकता है कि बापू की प्रतिमा को उपद्रवियों ने ढंक दिया है। बताया जाता है कि प्रदर्शन के दौरान खालिस्तान के झंडे भी लहराए गए।