शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आयोजित की जाने की वाली मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए नियमित कक्षाओं के लिए अनुमति 15 दिसंबर को दी जा चुकी है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार ने 18 दिसंबर 2020 से नियमित कक्षाओं को शुरू किया जाने से सम्बन्धित कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
राज्य सरकार के लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत की ओर से बुधवार, 16 दिसंबर 2020 को सभी शासकीय हाई/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्रिंसिपल को जारी निर्देशों के अनुसार में कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं नियमित रूप से तुरंत शुरू की जाएं। साथ ही, कक्षा 9 और कक्षा 11 के लिए विद्यालय में स्टूडेंट्स की संख्या और टीचिंग रूम की उपलब्धता के आधार पर प्रिसिंपल द्वारा कक्षाएं आयोजित किये जाने से सम्बन्धित निर्णय लिया जा सकेगा।
सरकार के निर्देशों के अनुसार राज्य के स्कूलों में 18 दिसंबर को ही पैरेंट्स-टीचर्स-मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, जिन स्टूडेंट्स ने 21 सितंबर को शुरू की गयी आंशिक कक्षाओं के दौरान सहमित पत्र जमा किये हैं, उन्हें फिर से सहमित पत्र नहीं जमा करना होगा।