रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP/अभाविप) के सदस्य इन दिनों दो आदिवासी नाबालिग लड़कियों को न्याय दिलाने के लिए लगातार पुलिस प्रशासन के ख़िलाफ़ आवाज उठा रहे हैं। जिस वजह से 14 सदस्यों की गिरफ्तारी भी हुई।
कवर्धा में हुए नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप और रेप का विरोध कर रहे छात्रो की बलपूर्वक गिरफ्तारी के विरोध मे 17 दिसंबर को ABVP द्वारा मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया।
प्मामला राज्य के कवर्धा जिले का है, ABVP का प्रदर्शन दो मामलों को लेकर था। पहला जिसमें एक 14 साल की जनजाति छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ और दूसरा 13 साल की आदिवासी लड़की, जिसे बिना उसकी इच्छा के आंध्र प्रदेश चर्च भेज दिया गया।
पिछले दिनों 22 नवंबर 2020 को 14 साल की एक आदिवासी बच्ची का गैंगरेप हुआ था। उस लड़की ने देर रात खून से लथपथ हालत में थाने पहुँचकर एफआईआर करवाई थी, उसकी शिकायत पर ये कह दिया गया कि वह अपने दोस्त के साथ घूमने गई थी और उसके दोस्त ने उसका बलात्कार किया। 14 वर्षीय बच्ची ने दुष्कर्म करने वाले सभी लोगों को बाहर आजाद घूमते हुए देखा, तब वह दोबारा थाने गई और शिकायत करवाई। मगर, तब तक क्षेत्र के एसपी की ओर से कहा जा चुका था कि ये सब लड़की की साजिश है। ABVP ने मांग है कि 14 साल की आदिवासी छात्रा के ऊपर उल्टा इल्जाम लगाने वाले पुलिस अधिकारी और केस की जाँच करने वाले अधिकारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए।
13 साल की आदिवासी लड़की को चर्च भेजा, बनाया धर्मांतरण का दबाव
अपने प्रदर्शन से जुड़े अन्य मामलों मे एबीवीपी 13 साल की आदिवासी लड़की के लिए भी न्याय की माँग कर रहा है, जिसे पिछले दिनों बहला-फुसला कर उसके माँ-बाप से दूर लाया गया और यकीन दिलाया गया कि उसे शहर के नामी होली क्रॉस स्कूल में पढ़ाएँगे। लेकिन यहाँ से उसे आँध्र प्रदेश के एक चर्च में भेज दिया गया और वहाँ उस पर दबाव बना कि लड़की ईसाई धर्म अपना ले।
एबीवीपी के प्रदेश मंत्री जायसवाल ने आगे बताया की माँग केवल दो जनजाति छात्रा को न्याय दिलाने की थी। उन लोगों ने पुलिस का रवैया ढीला देख कर ही कलेक्टर कार्यालय के बाहर घेराव किया था, लेकिन कुछ ही समय में कॉन्ग्रेस नेता का प्रेशर बनना शुरू हुआ और कार्यकर्ताओं के ऊपर गैर जमानती धाराएँ लगाकर उन्हें संघ कार्यालय के अंदर से बलपूर्वक उठा कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस की ओर से लड़की की मेडिकल रिपोर्ट और एफआईआर भी पीड़िता के घर वालों को नहीं दी गई है।
विरोध मे ABVP ने किया मुख्यमंत्री आवास का घेराव
इन सभी घटनाओं के बाद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं सभी सम वैचारिक संगठनों ने आज बूढ़ा तलाब में एकत्रित होकर हज़ारो की संख्या मे मौजूद कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस की ओर कूच किया और विरोध प्रदर्शन किया।