रायपुर। छत्तीसगढ़ में 15 सालों बाद सत्ता परिवर्तन के बाद अब भूपेश बघेल की सरकार को दो साल पूरे हो चुके हैं। कांग्रेस की भूपेश सरकार ने सत्तासीन होते ही प्रदेश की संस्कृति, सांस्कृतिक धरोहरों और अस्मिता के गौरव को बढ़ाने की दिशा में काम किया। स्थानीय लोगों को इस बात का अहसास कराया कि यह धरती उनकी है, उनका सम्मान होगा, उनकी संस्कृति को पूरा मान मिलेगा।
इन दो सालों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांव के गरीब किसानों से लेकर युवाओं में ललक जगाने का काम किया है, यह एक सच्चाई है। इसके साथ ही प्रदेश के किसानों को संपन्न बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। देश में आज सबसे ज्यादा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केवल छत्तीसगढ़ में हो रही है। केंद्र की एमएसपी से बढ़कर प्रदेश के किसानों को अतिरिक्त राशि दी जा रही है, जो अपने आप में एक बड़ा और कीर्तिमान स्थापित करने वाला फैसला साबित हुआ है, जिसकी वजह से किसानों में आत्मविश्वास बढ़ा है।
अब बात आती है कि प्रदेश की जनता का विश्वास इसी तरह बनाए रखने के लिए आगामी तीन सालों के दौरान भूपेश सरकार की रणनीति क्या होगी। इस पर चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद होकर बताया कि प्रदेश में निरंतर विकास की गंगा बहती रहे, इन्हीं परियोजनाओं पर सरकार ने ध्यान केंद्रित कर रखा है। उन्होंने बीते 15 सालों की भाजपा सरकार के कार्यकाल पर हमला करने में भी चूक नहीं की, लेकिन भावी योजनाओं को ज्यादा महत्व दिया।
- सीएम बघेल ने कहा कि इस वक्त प्रदेश के विकास के लिए सबसे बड़ी और अहम जरूरत चिकित्सा और स्वास्थ्य है। प्रदेश की जनता को स्वस्थ रखने के लिए वे इस दिशा में बड़ी रणनीति बना रहे हैं, जिस पर जल्द अमल किया जाएगा।
- उद्योग और पर्यटन विकास को लेकर भी सीएम बघेल की रणनीति स्पष्ट है। वे प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में अहम निर्णय ले चुके हैं और उनका मानना है कि उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा मिलने से यह समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है।
- प्रदेश में जंगलों के घनत्व को बढ़ाकर आदिवासियों की आय बढ़ाने पर भी उन्होंने विचार किया है। सीएम बघेल का मानना है कि आदिवासियों को शहर की ओर लाने से उनका विकास नहीं हो सकता, बल्कि जंगलों के विकास से यह संभव है। लेकिन उनके बच्चों के भविष्य को नई दिशा देने भी रणनीति तैयार की जा रही है, ताकि वे पढ़ लिख सकें और बेहतर बन सकें।
- प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा के उत्थान को लेकर भी सीएम भूपेश का स्पष्ट रूख है। उनका कहना है कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने की दिशा में काम शुरू हो चुका है। प्रदेश में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जा रहे हैं, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके। उनका कहना है कि प्रदेश को शिक्षा का हब बनाने की दिशा में उनकी सरकार काम कर रही है।