भारतीय जनता पार्टी के सांसद और अभिनेता सनी देओल ने हाल ही में खुद को वाई श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. ये खबर सामने आई थीं कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीजेपी सांसद सनी देओल की सुरक्षा बढ़ाई है. सनी देओल को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है और 11 जवान हर वक्त उनके साथ रहेंगे. रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सनी देओल के किसान आंदोलन पर किए गए ट्वीट के बाद उनकी सुरक्षा को खतरा है और इसी के चलते ये सुरक्षा बढ़ाई गई है. इन खबरों को अफवाह बताते हुए अब सनी देओल ने खुद अपनी सफाई दी है।
सनी देओल ने ट्वीट के जरिए ये बात साफ कि है कि उन्हें अभी ये वाई श्रेणी की सुरक्षा नहीं दी गई, बल्कि उन्हें इसी साल जुलाई से ही ये सुरक्षा मिली हुई है. सनी देओल ने ट्वीट कर कहा, ‘कल से, कुछ गलत मीडिया रिपोर्ट्स है कि मुझे हाल ही में मुझे Y सुरक्षा मिली है. मुझे जुलाई 2020 से यह सुरक्षा प्रदान की गई है. इस सुरक्षा प्रावधान को चालू किसानों के आंदोलन से जोड़ने का प्रयास किया गया है जो गलत हैं.’
कल से, कुछ गलत मीडिया रिपोर्ट्स है कि मुझे हाल ही में मुझे Y सुरक्षा मिली है। मुझे जुलाई 2020 से यह सुरक्षा प्रदान की गई है। इस सुरक्षा प्रावधान को चालू किसानों के आंदोलन से जोड़ने का प्रयास किया गया है जो गलत हैं।
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 17, 2020
उन्होंने एक और ट्वीट के जरिए कहा, ‘मैं अपने मीडिया सहयोगियों से अनुरोध करता हूं कि किसी भी खबर को प्रकाशित करने से पहले तथ्यों को सत्यापित करें.’ आपको बता दें कि सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं.