क्रिमिनल जस्टिस का दूसरा सीज़न क्रिमिनल जस्टिस- बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स 24 दिसम्बर से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रहा है। पंकज त्रिपाठी एक बार फिर माधव मिश्रा बनकर लौट रहे हैं। इस बार कहानी के केंद्र में अनु चंद्रा का किरदार होगा, जिसे कीर्ति कुल्हरी ने निभाया है। अनु चंद्रा पर अपने ही पति बिक्रम चंद्रा के क़त्ल का आरोप है, जो एक प्रतिष्ठित वकील है।
अनु का केस माधव मिश्रा के पास जाता है, मगर असली दिक्कत तब खड़ी होती है, जब अनु अदलात में स्वीकार कर लेती है कि उसने ही अपने पति का क़त्ल किया है। इसके बाद माधव मिश्रा के लिए यह ओपन एंड शट केस चुनौती बन जाता है।
अपने किरदार के बारे में अभिनेत्री कीर्ति कुल्हरी ने कहा- ‘‘अनु चंद्रा एक उलझी हुई महिला है, जिसके पास सब कुछ है। लेकिन वह अचानक अपने पति की चाकू से हत्या कर देती है और जेल चली जाती है। वह एक आलीशान घर से महिला कारावास में पहुंच जाती है, जहां पर अधिकांश कहानी चलती है। इसीलिए अनु चंद्रा का लुक बिल्कुल वास्तविकता के क़रीब रखा गया है और शूट के लिए मैंने कोई मेकअप नहीं करने का फ़ैसला किया, ताकि किरदार के लिए ज़रूरी भाव-प्रदर्शन में मदद मिले। भावनात्मक दृश्यों को करने में इससे काफ़ी मदद मिली।’’
शो की अन्य कास्ट में वेटरन एक्टर दीप्ति नवल, आशीष विद्यार्थी, जिशु सेनगुप्ता, शिल्पा शुक्ला, पंकज सारस्वत, अयाज़ खान, कल्याणी मुले, अजीत सिंह पालावत, खुशबू अत्रे, तीर्था मुर्बादकर हैं। आठ एपिसोड की इस ड्रामा सीरीज़ का निर्देशन रोहन सिप्पी और अर्जुन मुखर्जी ने किया है। इसकी कहानी अपूर्व असरानी ने लिखी है। क्रिमिनल जस्टिस- बिहाइंट क्लोज़्ड डोर्स सीरीज़ 7 भाषाओं में रिलीज़ की जा रही है।
बता दें, क्रिमिनल जस्टिस का पहला सीज़न 2019 में आया था, इसी नाम से आयी बीबीसी की सीरीज़ का अडेप्टेशन था। पहले सीज़न को तिग्मांशु धूलिया और विशाल फूरिया ने निर्देशित किया था। पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मेसी और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में शामिल थे।