रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर सहित अन्य राज्यों के सूने मकानों में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय पत्थर चोर गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार करने में रायपुर पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों से चोरी गया लगभग 03 लाख 50 हजार रूपये के सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी बरामद किया गया है। चोर छत्तीसगढ़ के रायपुर सहित अन्य राज्यों में घुम – घुम करचोरी को अंजाम देते थे। मुख्या रूप से आउटर में स्थित मकानों को करते है टाॅरगेट। रात्रि में ऐसी काॅलोनियों में जिसके पीछे खाली मैदान या खेत हो, ऐसी जगहों में देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम।
घटना करने के दिन काॅलोनियों के पीछे स्थित खेतों में शाम को ही पहुंचकर खेतों में जाकर छिप जाते थे। हाथों में पत्थर पकड़कर चार-पांच की संख्या में घुम-घुम कर घटना को अंजाम देते थे। टीम द्वारा चोरी के घटनास्थलों का निरीक्षण कर लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।
गिरफ्तार किये गये आरोपी मूलतः है धार जिले के टाण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम बगौली एवं गुराडिया क्षेत्र के भील जाति के ।आरोपी करते है मूलतः पहाड़ो में मकान बनाकर निवास।पुलिस टीम को देखकर पत्थरों एवं तीर धनुष से करते है हमला।गिरफ्तार आरोपियों में रायपुर सहित अन्य राज्यों में भी चोरी की घटनाओं को करना स्वीकार किया है।
स्थानीय थाना क्षेत्रों में आरोपियों का नहीं है कोई भी क्रिमिनल रिकार्ड क्योंकि ये अलग-अलग राज्यों में घुुम-घुम कर देते है चोरी की घटनाओं को अंजाम।दुर्गम क्षेत्रों में घर स्थित होने एवं घर तक पहुंचने का कोई मार्ग न होने से दूर से ही पुलिस टीम को देखकर हो जाते है फरार।लगातार 01 सप्ताह तक धार जिले में ऑपरेशन चला कर किया गया आरोपियों को गिरफ्तार।
आरोपियों से चोरी की गई मशरूका सोना चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम कीमती लगभग 03 लाख 50 हजार रूपये किया गया है जप्त।घटना में शामिल गिरोह के 03 सदस्य है फरार जिनकी की जा रही है पतासाजी। गिरफ्तार आरोपियों से अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों में की गई चोरियों के संबंध में किया जा रहा है पूछताछ।आरोपियों के विरूद्ध थाना सेजबहार एवं विधानसभा में धारा 457, 380 भादवि. के तहत् है अपराध पंजीबद्ध। आरोपियों से इस तरह की अन्य घटनाओं के संबंध में भी की जा रही है विस्तृत पूछताछ।
तरीका वारदात –
इस गिरोह के सदस्य ऐसे काॅलोनियों की पहचान करते है जिसके पीछे खेत या खाली मैदान स्थित हो एवं घटना करने वाले दिन शाम के समय से ही काॅलोनियों के पीछे स्थित खेतों में जाकर सो जाते है एवं रात्रि 01 बजे के बाद हाथो में पत्थर एवं आलाजरब लेकर काॅलोनियों में पीछे के रास्तों से प्रवेश करते है तथा सूने मकानों में घुस कर चोरी कर पीछे के रास्ते से ही अलग-अलग फरार होकर ट्रेन के माध्यम से वापस अपने घर चले जाते है। चोरी के दौरान वे हाॅफ पैंट एवं बनियान पहने रहते है एवं अपने कपड़े खेतों में छोड़ देते है भागते समय पुनः कपड़े पहनकर ग्रुप के सभी सदस्य अलग-अलग रास्तों से रवाना होकर अपने गांव चले जाते है। गिरोह के सभी सदस्य मूलतः भील जाति के है एवं एक ही परिवार के एवं आपस में रिश्तेदार होते है।
जानकारी के मुताबिक
प्रार्थी जागेन्द्र साहू ने थाना सेजबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आशीष नगर भिलाई थाना नेवई दुर्ग का रहने वाला है तथा आई.आई.टी. सेजबहार में टेक्निकल के पद पर कार्यरत है। दिनांक 11.11.2020 को प्रार्थी के मित्र राजेश मंगवानी जो प्रार्थी के साथ ही काम करता है ने बताया कि वह भोपाल में है तथा उसकी नौकरानी बताई है कि उसके घर क्ले केशल कालोनी के मकान के दरवाजा का ताला टूटा है। जाकर देखो तब प्रार्थी उनके किराये के घर में जाकर देखा तो दरवाजा में लगा कुंदी कटा हुआ था अंदर का सामान बिखरा था। चोरो ने जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सेजबहार में अपराध क्रमांक 193/20 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्रार्थी के घर में उसके साथ उसका भाई अजय कुमार साहू, पत्नि श्रद्धा साहू रहते हैं। प्रार्थी दिनांक 29.11.2020 को प्रातः 05.00 बजे अपनी पत्नि के साथ रिश्तेदारी में जगदलपुर चला गया था एवं प्रार्थी का भाई अजय कुमार साहू दिनांक 30.11.2020 को घर में ताला बंद कर धमतरी चला गया था। प्रार्थी दिनांक 02.12.2020 को रात्रि करीबन 02.45 बजे घर आया तो मेन गेट में लगी सिटकनी टूटी थी, कमरे के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पडा था एवं आलमारी का लाॅक खुला था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान के मेन गेट में लगी सिटकनी को तोड़कर कमरे में लगे ताले को तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी का लाॅक तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 337/20 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- छीत्तू मोहनिया पिता भंगू मोहनिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम बगौली थाना टाण्डा जिला धार (म.प्र.)।
- राकेश बामनिया पिता बायसिंह बामनिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम गुराडिया थाना टाण्डा जिला धार (म.प्र.)।
आरोपियों की गिरफ्तार करने एवं मशरूका बरामद करने में निरीक्षक रमाकांत साहू, प्र.आर. सरफराज चिश्ती, संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, महेन्द्र राजपूत, आर. विजय पटेल, राजिक खान, दिलीप जांगडे, प्रमोद बेहरा, धनंजय गोस्वामी, रवि तिवारी एवं म.आर. बबीता देवांगन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।