दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन की चर्चा के बीच कई देशों में अब कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। ब्रिटेन और अमेरिका ने बड़े स्तर पर कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कई देशों में सर्वे किया जा रहा है कि क्या लोग वैक्सीन लगवाना चाहेंगे। भारत में भी ऐसा ही एक सर्वे हुआ है।
दिल्ली स्थित लोकल सर्किल के एक सर्वे में यह बात सामने आई है लोग कोरोना की वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं, इसके दो मुख्य कारण सामने आए हैं. पहला यह कि सितंबर के बाद संक्रमण के मामले तेजी से कम हुए हैं जबकि दूसरा कारण ये है कि लोग वैक्सीन के साइड इफेक्ट से चिंतित हैं।
दरअसल, यह सर्वे 18,000 लोगों पर किया गया है। गुरुवार को जारी किए गए के सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक कई भारतीय कोरोना का टीका लगवाने में संकोच कर रहे हैं। सर्वे में पाया गया कि लगभग 69% लोगों ने बताया कि टीकाकरण करने की कोई तत्काल आवश्यकता नहीं है।
लोकल सर्किल्स ने एक बयान में कहा कि ऐसा लगता है कि हिचकिचाहट के कुछ प्रमुख कारणों में साइड-इफेक्ट्स, संक्रमण में गिरावट और यह विश्वास कि कोरोना उनका कुछ खास नहीं बिगाड़ पाएगा, शामिल हैं।