यू-ट्यूब की दुनिया के जानें-मानें चेहरे कैरीमिनाटी को आजतक उनके रोस्टिंग वीडियो और कुछ गानों के लिए जाना जाता रहा है. लेकिन कैरीमिनाटी अब जल्द ही बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाले हैं. वह जल्द ही अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म MayDay में एक स्पेशल भूमिका में दिखाई देंगे. बता दें कि कैरीमिनाटी का असली नाम अजय नागर हैं जो दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद में रहते हैं. कैरी ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत की है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बिजनेस हेड दीपक चार को मंगत पाठख की तरफ से फोन आया था. बता दें कि मंगत पाठक अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसका मतलब है मैं जल्द ही फिल्म में नजर आने वाला हूं.
बता दें कि कैरीमिनाटी को उनके यूट्यूब चैनल पर रोस्टिंग वीडियो से खूब सुर्खियां मिली, लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं. फिलहाल इंस्टाग्राम पर उनके 1 करोड़ से अधिक फॉलोवर्स हैं, वहीं यूट्यूब पर यह संख्या कहीं ज्यादा है. बता दें कि हाल में जब टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब विवाद शुरू हुआ था. उस दौरान कैरीमिनाटी ने टिकटॉक पर एक रोस्टिंग वीडियो बनाया था, जो कई सारे रिकॉर्ड्स को यूट्यूब पर तोड़ चुका था और कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने वाला था, लेकिन उससे पहले यूट्यूब की तरफ से गाइडलाइन्स पॉलिसी का हवाला देते हुए वीडियो को डिलीट कर दिया गया था, जिसके बाद यह विवाद और भी बढ़ गया था.
अपनी फिल्म को लेकर कैरी ने कहा कि उन्हें अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. इससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उनका पूरी तरह डेब्यू नहं होगा. लेकिन एक छोटे लेकिन स्पेशल रोल में जरूर दिखूंगा. बता दें कि कैरी भारत के उन चुनिदां यूट्यूबर्स में से एक हैं जिनके फॉलोवर्स करोड़ों में हैं.