रायपुर। नेता प्रतिपक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ को अपराध के मामले में देश में चौथे नंबर पर बताकर ना केवल भ्रम फैलाने की कोशिश की है, बल्कि छत्तीसगढ़ का अपमान भी किया है। धरमलाल कौशिक ने बलात्कार के मामले में भी छत्तीसगढ़ को चौथा और दुर्घटना के मामले में देश में दूसरा होने का दावा किया था। उन्होंने नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के आधार पर ये आंकड़े प्रस्तुत किए, जो सारे के सारे भ्रामक व झूठे निकले है। सच्चाई वेबसाइट पर आंकड़ों सहित उपलब्ध है, जो धरम लाल कौशिक के दावों की पोल खोल देती है। अब सवाल यह उठता है कि नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को इस तरह अपने ही राज्य के बारे में गलत बयानी करना क्या शोभा देता है? फिर धरमलाल कौशिक को यह भी सोचना चाहिए कि यहां भूपेश बघेल की सरकार है और पुलिस अपना काम पूरी मुस्तैदी से कर रही है। यहां उत्तर प्रदेश के हाथरस की तरह जघन्य घटनाएं नहीं होती और ना ही यहां पर पुलिस अपराध के आंकड़े छुपाती है। यहां हर मामले में प्रकरण दर्ज होता है और आंकड़ों में कोई हेराफेरी नहीं होती जैसा कि खुद धरमलाल कौशिक ने अपनी पत्रकार वार्ता में किया। भूपेश बघेल सरकार के 2 साल सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर संभवत भाजपा नेताओं को ऐसा लगने लगा है की भूपेश बघेल की सफलता कहीं उन्हें सत्ता से हमेशा के लिए बेदखल ही ना रखें। सत्ता में अपनी वापसी को असंभव देख भाजपा नेता अब अनर्गल प्रलाप करने लगे हैं और इस तरह झूठे आंकड़े पेश कर ना केवल भ्रम फैला रहे हैं बल्कि अपने ही प्रदेश का अपमान कर रहे हैं जिसके लिए प्रदेश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।