बिलासपुर। कलयुगी बाप ने एक दिव्यांग बच्ची को बिलासपुर से अकलतरा लाकर छोड़ दिय और कहा कि अगर ट्रेन आए तो पटरी पर लेट जाना। बच्ची पूरी तरह से चलने में असमर्थ है। आस- पास के लोगों ये नजारा देख उसे रेस्क्यू कर बचाया। बच्ची ने अपना निवास स्थान बिलासपुर बताया है। बच्ची की उम्र महज पांच साल की है। बच्ची को सुरक्षित बाल संरक्ष्ण गृह भेज दिया गया है।
नगर के रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान को पांच साल की दिव्यांग बच्ची मिली तो उसने चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर काॅल कर सूचना दी। बच्ची को जिला के बाल कल्याण समिति के सदस्यों के सामने पेश किया किया गया। समिति के आदेश पर उसे टीम के संरक्षण में मातृ छाया जिला कोरबा ले जाया गया। उपरोक्त कार्यों में चाइल्ड लाइन 1098 के डायरेक्टर शिवशंकर साहू, समन्वयक निर्भय सिंह,श्रीमती अन्नपूर्णां साव, टीम मेम्बर जोहित कश्यप, नरेन्द्र चन्द्रा, रविकांत साहू भूपेश कश्यप, प्रभा गढेवाल, कमलेश साव, गोवर्धन कश्यप व आरपीएफ जवान पुरुषोत्तम शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।