रायपुर। हिंदू धर्म और मानवता की रक्षा के लिए चांदनी चौक दिल्ली में अपना शीश कलम करवाने वाले सिक्ख धर्म के 9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादर साहेब जी का आज शहीदी दिवस है उक्त आशय की जानकारी देते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा, स्टेशन रोड रायपुर के अध्यक्ष सरदार निरंजन सिह खनूजा ने बताया कि मुगल शासक औरंगजेब द्वारा कश्मीरी पंडितों को जबरन मुसलमान बनाने से बचाने श्री गुरु तेगबहादुर जी ने अपने पुत्र श्री गुरु गोविंद सिंह जी की सलाह पर अपने प्राणों की आहुति दी थी सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर की शहादत को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस्लाम कबूल न करने पर मुगल बादशाह औरंगजेब ने चांदनी चौक में उनका सिर कलम करवा दिया था।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने कहा कि इस दिन उनकी शहादत को याद करके जुल्म और अन्याय का डटकर मुकाबला करने की प्रेरणा मिलती है चांदनी चौक दिल्ली में जहां गुरुजी का शीश कलम किया गया था वहां आज विश्व प्रसिद्ध गुरुद्वारा शीश गंज है जो हमे आज भी उनके त्याग,बलिदान की याद कराता है श्री गुरु तेग बहादर जी को ‘हिन्द दी चादर’ भी कहा जाता है
हिन्दू धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सिक्ख धर्म के 9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादर जी के आज बलिदान दिवस पर सभी सिक्ख धर्मावलंबियों को पाठ करने,अरदास करने की अपील निरंजन सिह खनूजा,सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, इंदरजीत सिह छाबड़ा (सीनियर), इंदरजीत सिह छाबड़ा (जूनियर), तेजिंदर सिह होरा,मंजीत सिंह सलूजा, गुरमीत सिंह गुरदत्ता, सतपाल सिंह खनूजा, भगत सिंह छाबड़ा, बलबीर सिंह छाबड़ा, शील सिह माखीजा,कल्याण सिंह पसरीजा,इंदरजीत सिह सलूजा, परमजीत सिंह जुनेजा,महेन्दर पाल सिंह छाबड़ा, गुरजीत सिह गुलाटी,रजिंदर सिह सलूजा,कुलवंत सिंह अरोरा,कुलजीत सिह मक्कड़,कुलदीप सिंह चावला, परमजीत सिंह छाबड़ा, भूपेन्द्र सिंह मक्कड़,अविन्दर सिह सलूजा, हरजीत सिंह अजमानी ने की है,,,!
श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस आज, हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए दी थी अपने प्राणों की आहुति इसलिए इनको हिन्द की चादर भी कहा जाता है
Leave a comment