सरगुजा। जिल के उदयपुर वन परिक्षेत्र में मादा भालू ने दो शावकों को जन्म दिया है। गाँव के करीब खेत में नंन्हे शावकों देख ग्रमीणों ने इस बात की सूचना वन विभाग के टीम को दी। जानकारी मिलते ही वन अमला मौक पर पहुँच कर शावकों के देख रेख में जुट गया है। बच्चे को जन्म देने के बाद भालुओं का बसेरा गाँव के करीब है। जिससे ग्रामीणों में दहसत का माहौल बना हुआ है।
वन अमला ग्रामीणों और भालुओं के बीच दुरी बनाए रखने की कवायद में लगी हुई है। भालुओं का झुण्ड गाँव की और ना आये इसके लिए निगरानी बनाए हुए है। वन विभाग की टीम भालू के बच्चों को ठंड से बचने का भी इंतजाम का रही है।