नई दिल्ली। शादी का सीजन चल रहा है। सोशल मीडिया में कई शादी चर्चों में रही। शादी घर में कभी मेहमान को मास्क भेट किया गया तो कही सेनेटाइजर। शादी में दुलहन मास्क में पहने हुए नजर आई, तो कही जोड़ा कोरोना वायरस की वजह से पीपीई किट पहनकर शादी की, लेकिन एक ऐसी भी शादी है जिसके कार्ड को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा हो रही है। मामला महाराष्ट्र के चंद्रपुर का जहां शादी कार्ड के साथ चावल का दाना नहीं, शराब की बोतल और चखना भेट किय गया। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
इस पूरी घटना और कार्ड का वीडियो अब सोशल मीडिया की दुनिया में तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में शुरू से लेकर अंत तक कार्ड को तरीके से दिखाया गया है। एक खास बात ये कि यह घटना उस जिले की है जहां शराब प्रतिबंधित है। इस घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।
इस कार्ड को देखने के बाद कई लोगों का कहना है कि आम तौर पर शादी के कार्ड में शुभ संकेत के तौर पर चावल के दाने और रोली लगाकर निमंत्रण दिया जाता है लेकिन ये कार्ड बिल्कुल अलग है। कुछ लोग इसे कार्ड को देखने के बाद इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। वहीं कईयों का कहना है कि जिले में शराबबंदी के बावजूद इस तरह के कार्ड छपवाना ठीक नहीं है।
यूं तो कई शादियां ऐसी होती है, जो अपनी धूमधाम की वजह से पहचानी जाती है। मगर इस शादी के कार्ड ने इतनी सुर्खियां बटोर ली है कि अब चारों और लोग इसी के चर्चे कर रहे हैं। नतीजतन सोशल मीडिया पर इस कार्ड की कई फोटोज जमकर शेयर की जा रही हैं।