रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की अफसरों को दी गई धमकी को लेकर सीएम बघेल ने तीख जवाब दिया किया है। सीएम बाघल ने रमन सिंह को जवाब देते हुए कहा कि इन्ही अधिकारियों के दम पर 15 साल राज किये है। आज अगर ये हमारे नीतियों और फैसलों के मुताबिक चल रहे है तो धमकाने की कोशिश न करें। रमन सिंह इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें तो अच्छा है।
मुख्यमंत्री CII के एक आयोजन के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे। ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए लेन-देन के आरोपों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, अधिकारियों का ट्रांसफर परफॉर्मेंस के आधार पर होता है। उन्होंने कहा, रमन सिंह एक ट्रांसफर करने में दो साल लगा देते थे। ट्रांसफर सजा थोड़ी न है। हमारी सरकार में जो अधिकारी ठीक काम नहीं करते उनकी जगह पर दूसरे को मौका दिया जाता है। डॉ. रमन सिंह के बयान के खिलाफ कांग्रेस ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा, सत्ता हाथ से जाते ही रमन सिंह इतना बौखला गये की छोटे-छोटे अधिकारी-कर्मचारी को धमकी दे रहे हैं।