भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम 90 मिनट में सिमट गई। टीम इंडिया दूसरी पारी में 9 विकेट गंवाकर 36 रन ही बना सकी। आखिर में मोहम्मद शमी चोटिल होकर रिटायर हुए। ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच जीतने के लिए 90 रन का टारगेट है। मेजबान टीम के जोश हेजलवुड ने 5 और पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए।
भारतीय टीम का 36 रन टेस्ट की एक पारी में अब तक का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले भारतीय टीम ने 46 साल पहले सबसे कम स्कोर 42 रन बनाया था। यह इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1974 में बनाया था।
India's lowest Test total EVER.@samuelfez with the rapid recap at Adelaide Oval #AUSvIND https://t.co/gFQ6LqW460
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 19, 2020