पुणे। देश में करीब 1.45 लाख लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना से मरने वालों में ज्यादातर बुजर्ग हैं। लेकिन, पुणे के वाकड़ में रहने वाली एक 105 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना को मात देकर सकुशल घर वापसी की है। इस दादी का नाम शांताबाई गणपत हुलावले है।
दादी पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई थी। परिजन ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया था। 15 दिनों के इलाज के बाद दादी ने कोरोना को पछाड़कर अपनों के बीच घर वापसी की।
डॉक्टरों को भी हैरानी हुई कि दादी की इम्यूनिटी पॉवर मजबूत है। दादी की याददाश्त भी ठीक है। अपने पोते शिमाराओ हुलावले के साथ चैट करती हैं। अपने समय के काल की कई अनहोनी अनसुनी घटनाओं का जिक्र भी करती हैं।