बीकानेर में रविवार सुबह दर्दनाक हादसे में 1 महिला समेत 3 की मौत हो गई। हादसा कार और मिनी ट्रक के बीच आमने-सामने हुई भिड़ंत में हुआ। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मिनी ट्रक का ड्राइवर मौके से भाग गया।
पुलिस ने बताया कि बीकानेर-जयपुर रोड पर नौरंगदेसर गांव के पास हादसा हुआ। मिनी ट्रक बीकानेर से जयपुर की तरफ जा रहा था, जबकि कार बीकानेर की तरफ आ रही थी। माना जा रहा है कि वाहन की तेज गति के कारण हादसा हुआ। टक्कर में कार का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया। इससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। कार का नंबर गाजियाबाद का है। ऐसे में आशंका है कि यह मरने वाले एक ही परिवार के लोग हैं, जो गाजियाबाद से आए हुए थे। फिलहाल, मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को हाइवे से हटवाया। शवों को पीबीएम अस्पताल की शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियां और वृत्ताधिकारी (सीओ) सदर पवन भदौरिया मौके पर पहुंचे। पुलिस अब परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। परिजनों के पहुंचने पर ही शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।