बिलासपुर। सरगांव क्षेत्र को लौहदा मोड़ के पास बाइक सवार मामा-भांजे को कार ने पीछे टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर सरगांव पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
मुंगेली जिले के करही निवासी कृष्णकांत साहू (18 वर्ष) रविवार को अपनी बहन के घर धरदेई आया था। इस दौरान वह अपने भांजे भूपेश साहू (15 वर्ष) के साथ किसी काम से सरगांव आ गया। सरगांव में काम निपटाने के बाद मामा-भांजा वापस लौट रहे थे। लौहदा मोड़ के पास जायलो कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार मामा-भांजे को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी सरगांव पुलिस को दी। सरगांव और पथरिया पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस ने मामा-भांजे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पथरिया के पास वाहन छोड़कर भागा चालक
दुर्घटना के बाद सरगांव और पथरिया पुलिस ने घेराबंदी की थी। इसकी भनक लगने पर जायलो कार का चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को लावारिस हालत में जब्त कर लिया है। वहीं चालक की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस वाहन नंबर के आधार पर पतासाजी में जुटी हुई है।