डेस्क। भारत के पहले टेस्ट मैच में करारी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर टीम इंडिया की लगातार आलोचना कर रहे हैं। अपने एक नए वीडियो में उन्होंने कप्तान विराट कोहली के बहाने अजिंक्य रहाणे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर कोहली रन-आउट ना होते तो मैच का रुख कुछ और हो सकता था।
शोएब अख्तर ने कहा, ‘जिस तरह अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली को रन ऑउट कराया मानों उन्होंने उनकी जान ही ले ली हो। अगर कोहली 150 या 200 रन की पारी खेलते तो मैच की स्थिति कुछ और हो सकती थी।’ उन्होंने कहा, ‘इंडिया ने उसी गेंदबाजी आक्रमण के सामने पहले मैच में अच्छा खेल दिखाया था। मुझे नहीं पता अपना एप्रोच दूसरी पारी में क्यूं बदला। भारतीय टीम ने हेजलवुड और कमिंस के सामने सरेंडर ही कर दिया। इस तरह सीरीज की शुरुआत करना काफी दुखद है। इंडिया को यह हार सालों-साल चुभेगी।’
पहली पारी में भारतीय टीम ने 244 रन बनाए थे। जिसमें विराट कोहली ने 70 से अधिक रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फेल रही। पूरी टीम महज 36 रन ही बना पाई। जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया को एक छोटा स्कोर पीछा करने को मिला और उन्होंने आसानी से मैच जीत लिया।
दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान कोहली टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी रहाणे के ऊपर होगी। कोहली और रोहित की अनुपस्थिति में टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करना आसान नहीं होगा। भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।