रायपुर। राजधानी से सटे अमलेश्वर के खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या का मामला आज सदन में गूंजा। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने लाॅ एंड आर्डर को लेकर सवाल खड़े करते हुए सरकार पर जमकर सवाल दागे। साथ ही प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से स्पष्टीकरण भी मांगा।
बता दें कि आज दुर्ग जिलान्तर्गत अमलेश्वर के खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मौके पर सास और बहू की खून से लथपथ लाश बरामद की गई। वहीं 11 वर्षीय बालक को गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल किया गया, जिस पर प्राणघातक हमला किया गया था। वहीं पिता और पुत्र को लापता बताया जा रहा था, जिनकी बाद में लाश बरामद की गई है।
इस हत्याकांड को लेकर पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है, तो प्रदेशभर में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस मामले में बारीकी से जांच की जा रही है कि आखिर इस हत्याकांड के पीछे मूल वजह क्या थी, किन लोगों ने इस भयावह हत्याकांड को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस के हाथ खाली है।