GPM । जिले में किसान के कुएं में सुबह-सबह दुर्लभ सफेद भालू कुएं में गिर गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। भालू को बचाने के लिए उसकी मां घंटों प्रयास करती रही। भालू के कुएं में गिरने की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा
जानकारी के मुताबिक, ग्राम अंडी में किसान सुंदर सिंह की बाड़ी में कुंआ बना हुआ है। इसी कुएं में रविवार देर रात करीब 3.30 बजे एक भालू का बच्चा गिर गया। बच्चे के कुएं में गिरने के बाद उसकी मां जोर-जोर से चीखने लगी। उसने कुएं की दीवार के पत्थरों को अपने पंजों से निकाल दिया। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण भी बाहर निकल आए, लेकिन कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। उन्होंने इस बात की सूचना वन विभाग को दी और मौके पर टीम पहुंच कर भालू के शव को कुएं से बाहर निकाला।
कुएं में था 12 फीट पानी, भालू की उम्र 12 साल
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि भालू की उम्र 1 साल की थी जो कुएं में गिर गया कुआं में पानी की गहराई 12 फीट की जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई इस बात की जानकारी उच्च अधिकारी को दे दी गई है
पहली बार 1995 में मिला था मरवाही में सफेद भालू
मरवाही के जंगलों में सफेद भालू पहली बार छत्तीसगढ़ बनने से पहले साल 1995 में मिला था। उसे इंदिरा उद्यान पेंड्रा के रेस्क्यू सेंटर में रखा गया था, लेकिन दुर्लभ प्रजाति का होने के कारण इसे तब मध्यप्रदेश शासन ने भोपाल के चिड़ियाघर भिजवा दिया। जहां वह कई वर्षों तक रहा।