बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त ने फिल्म केजीएफ चैप्टर-2 की शूटिंग पूरी कर ली है. संयज दत्त ने शूटिंग के अनुभव को थका देने वाला बताया. फिल्म की निर्देशक प्रशांत नील ने फिल्म से जुड़ा ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी, साथ ही संजय दत्त को फाइटर बताया. संजय दत्त कैंसर से जंग लड़ रहे थे. इस साल अगस्त में उन्होंने बताया था कि वो अपनी बीमारी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने काम से आराम ले रहे हैं. नवंबर के महीने में संजय दत्त ने फिर से फिल्मों की शूटिंग पूरी की है.
संजय दत्त ही नहीं, सिनेमा जगत में ऐसे कई सेलेब्स हैं जिन्होंने कैंसर को मात देकर दमदार वापसी की. आइए आपको बताते हैं ऐसे कुछ सेलेब्स के बारे में.
सोनाली बेंद्रे
जुलाई 2018 में सोनाली बेंद्र को मेटास्टिक कैंसर डिटेक्ट हुआ था. उन्होंने कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान अपनी कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. इसके साथ ही वो लगातार खुद को मोटिवेट रखने के लिए अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थीं. उनका ट्रीटमेंट न्यूयॉर्क में जारी था. उसी साल दिसंबर के महीने में वो ट्रीटमेंट करा कर इंडिया लौट आई थीं. उनके पति ने बताया था कि उनका इलाज तो हो गया है मगर चेकअप के लिए अक्सर जाना पड़ेगा. सोनाली अब उन लोगों को मोटिवेट करती हैं जो कैंसर से फाइट कर रहे हैं.
जुलाई 2018 में सोनाली बेंद्र को मेटास्टिक कैंसर डिटेक्ट हुआ था. उन्होंने कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान अपनी कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. इसके साथ ही वो लगातार खुद को मोटिवेट रखने के लिए अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थीं. उनका ट्रीटमेंट न्यूयॉर्क में जारी था. उसी साल दिसंबर के महीने में वो ट्रीटमेंट करा कर इंडिया लौट आई थीं. उनके पति ने बताया था कि उनका इलाज तो हो गया है मगर चेकअप के लिए अक्सर जाना पड़ेगा. सोनाली अब उन लोगों को मोटिवेट करती हैं जो कैंसर से फाइट कर रहे हैं.
मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला ने ओवरियन कैंसर को मात दी थी. 42 साल की उम्र में मनीषा कोइराला को कैंसर डिटेक्ट हुआ था. कई थेरापी और काफी ट्रीटमेंट के बाद 2015 में वो कैंसर फ्री हो गई थीं. मनीषा ने एक फाइटर की तरह कैंसर से जंग लड़ी और उसके बाद फिर से वापसी की. कैंसर के बाद मनीषा, डियर माया, लस्ट स्टोरीज, संजू, प्रस्थानम जैसी फिल्मों में नजर आई थीं.
मनीषा कोइराला ने ओवरियन कैंसर को मात दी थी. 42 साल की उम्र में मनीषा कोइराला को कैंसर डिटेक्ट हुआ था. कई थेरापी और काफी ट्रीटमेंट के बाद 2015 में वो कैंसर फ्री हो गई थीं. मनीषा ने एक फाइटर की तरह कैंसर से जंग लड़ी और उसके बाद फिर से वापसी की. कैंसर के बाद मनीषा, डियर माया, लस्ट स्टोरीज, संजू, प्रस्थानम जैसी फिल्मों में नजर आई थीं.
लीसा रे
कसूर फिल्म से चर्चा में आईं लीसा रे को साल 2009 में पता चला कि वो एक तरह के ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं. लीसा ने एक साल अपना इलाज करवाया और 2010 में उन्होंने कैंसर को मात दे दी. हालांकि, उन्होंने बताया था कि वो पूरी तरह से इस बीमारी से ठीक नहीं हो पाई हैं. 2019 में आई वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज में लीजा रे ग्लैमरस अंदाज में नजर आई थीं.
कसूर फिल्म से चर्चा में आईं लीसा रे को साल 2009 में पता चला कि वो एक तरह के ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं. लीसा ने एक साल अपना इलाज करवाया और 2010 में उन्होंने कैंसर को मात दे दी. हालांकि, उन्होंने बताया था कि वो पूरी तरह से इस बीमारी से ठीक नहीं हो पाई हैं. 2019 में आई वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज में लीजा रे ग्लैमरस अंदाज में नजर आई थीं.
अनुराग बासु
निर्देशक अनुराग बासु अपनी बेमिसाल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. साल 2004 में उन्हें ब्लड कैंसर का पता चला. डॉक्टरों ने कहा था कि वो दो महीने तक ही जिंदा रह सकेंगे. मगर अनुराग ने खुद के मोटिवेशन को कम नहीं होने दिया. उन्होंने इलाज कराया और कैंसर को मात दी. हाल ही में उनके द्वारा निर्देशित फिल्म लूडो रिलीज हुई थी.
निर्देशक अनुराग बासु अपनी बेमिसाल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. साल 2004 में उन्हें ब्लड कैंसर का पता चला. डॉक्टरों ने कहा था कि वो दो महीने तक ही जिंदा रह सकेंगे. मगर अनुराग ने खुद के मोटिवेशन को कम नहीं होने दिया. उन्होंने इलाज कराया और कैंसर को मात दी. हाल ही में उनके द्वारा निर्देशित फिल्म लूडो रिलीज हुई थी.
राकेश रोशन
एक्टर-डायरेक्टर राकेश रोशन का कैंसर 2018 में डिटेक्ट हुआ था. 2019 में उन्होंने कीमोथेरापी भी कराई थी. राकेश ने भी कैंसर से जंग लड़ी और उसे हराया. ऋतिक रोशन अपने पिता की कई फोटोज शेयर करते रहते हैं जिससे साफ नजर आता है कि राकेश अब फिटनेस की ओर अग्रसर हैं.
एक्टर-डायरेक्टर राकेश रोशन का कैंसर 2018 में डिटेक्ट हुआ था. 2019 में उन्होंने कीमोथेरापी भी कराई थी. राकेश ने भी कैंसर से जंग लड़ी और उसे हराया. ऋतिक रोशन अपने पिता की कई फोटोज शेयर करते रहते हैं जिससे साफ नजर आता है कि राकेश अब फिटनेस की ओर अग्रसर हैं.