मध्यप्रदेश के वाहन उपभोक्ताओं को शिवराज सरकार ने बड़ी राहत दे दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेट्रोलियम पदार्थों से सेस हटाने का निर्णय लिया है। जिसके चलते प्रदेश में पेट्रोल की वर्तमान कीमत में जहां 4.50 रुपए तो डीजल की कीमतों में 3 रुपए की कमी आएगी।
बता दें कि शनिवार को कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। फैसला आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा।
राजधानी में पेट्रोल के दाम आज 91.46 प्रति लीटर है और डीजल के एक लीटर के दाम 81.64 रुपए हैं। पेट्रोल पंप संचालकों के अनुसार, अगर पूरा सेस खत्म करते हैं, तो डीजल में तीन रुपए और पेट्रोल में करीब 4.5 रुपए प्रति लीटर तक की कमी आने की संभावना है।