रायपुर। यूके में मिले कोरोना के नए वेरिएंट ने एक बार फिर से कई देशों की चिंता बढ़ा दी है। इसी को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि यूके से आने वाले यात्रियों को अब 14 दिन का क्वारंटीन रहना जरूरी होगा।
नोवेल कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के संक्रमण पर नियंत्रण के संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के माध्यम से यूके से भारत पहुंचने वाले एवं छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के एयरपोर्ट अथवा अन्य मार्ग से राज्य में आने पर देश के एयरपोर्ट पर कराए गए आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट की जांच के निर्देश किए गए हैं।
साथ ही रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर उपरोक्त संदर्भित एसओपी के अनुसार संस्थागत क्वारंटीन/कोविड सेंटर/ अस्पताल में रखे जाने के निर्देश हैं।