जांजगीर-चांपा। जिले के खिसोरा गांव में हुए युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी को नवागढ़ पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के आरोप में मृतक की सगी छोटी बहन को ही गिरफ्तार किया गया है जिसने अपने जुर्म भी कबूल कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मनोज कुर्रे की जबसे शादी तय हुई थी, वह अपने परिजनों से नौकरों की तरह व्यवहार करता था उन्हें पाई पाई के मोहताज कर रखा था, जिससे तंग आकर छोटी बहन ने निर्दयता से हत्या कर दी।
दरअसल युवक मनोज कुर्रे दो बहन और उसके पिता मालिक राम कुर्रे के साथ रहता था। उसकी शादी मुड़पार में पिछले साल नवंबर माह में तय हुई थी , उसके पिता के नाम पर 12 एकड़ जमीन है।
फसल का पूरा पैसा मनोज के पास ही रहता था उसकी बहन पार्वती और उसके पिता मालिक राम की मानसिक इसे ठीक नहीं है शादी तय होने के बाद से युवक इन तीनों की तरफ ध्यान ही नहीं दे रहा था उसका रहना खाना सब कुछ ससुराल मुड़पार में ही होता था, अपने घर मे व्यवस्था करने के लिए उसकी छोटी बहन रामेश्वरी कहती थी लेकिन वह खाने-पीने के सामान की भी व्यवस्था नहीं करता था वह नौकरों की तरह उनसे व्यवहार करता था.
जिससे तंग आकर बहन रामेश्वरी ने 17 दिसम्बर की रात मनोज के सिर पर वार कर हत्या कर दी साथ ही उसके चेहरे को करंट लगाकर जलाने का भी प्रयाश किया।