बिलासपुर। जिले के तारबाहर थाना इलाके में फ्लैट दिलाने के नाम पर हुई 54 लाख से अधिक की धोखाधड़ी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक साल से फरार मालिक राजेश सेठ को उत्तर प्रदेश में घेराबंदी कर धर दबोचा है। विनायका हाईट्स के मालिक ने फ्लैट दिलाने के एवज में एक व्यक्ति से 27 लाख और दूसरे से 27 लाख 50 हजार रुपए का बैंक से लोन पास कराकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया था।
मामले की जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राजेश सेठ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में छुपा हुआ है। तारबाहर पुलिस टीम गाजियाबाद रवाना किया गया, जहां पहले से ही साइबर सेल की टीम मौजूद थी। टीम ने 72 घंटे लगातार रैकी कर आरोपी को नोएडा से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसके पास से एक कार जब्त किया गया है। वो पिछले एक साल से जगह-जगह बदलकर रह रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।