बिलासपुर। शहर में थोक मछली के व्यापारी को समुद्री मछली के नाम पर 70 हजार लेकर ठग का शिकार बनाया गया है। व्यापारी ने मछली मंगवाने के लिए पश्चिम बंगाल के एक व्यापारी को आर्डर दिया था। जिसके लिए पहले से 30 हजार पेमेंट भी कर दिया। ठगी ने माल खड़कपुर रेलवे स्टेशन भेजने एक नाम पर बाकि पैसे भी मांग लिए। पार्सल नहीं मिलने पर प्रर्थी ने इस बात की शिकायत थाना में दर्ज कराई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक व्यवसायी राजेश गौर शनिचरी मार्किट के पीछे थोक मछली का व्यापार करते है। उनका दो माह पहले व्यवसाय के चलते बंगाल के हावड़ा में टी कृष्णा अयप्पा नाम के व्यक्ति से मोबाइल पर संपर्क हुआ। इस बीच दोनों में अक्सर बात होती रहती थी। राजेश ने समुद्री मछली के लिए अयप्पा से बात की तो उसने कहा कि वह इसका व्यवसाय नहीं करता है।
बाद में RM फिश कंपनी से संपर्क करने की बात कही। राजेश ने आरएम कंपनी के संपर्क किया और सौदा पूरा होने पर एडवांस में पैसे दे दिए। राजेश ने आर्डर की जानकारी ली तो पता चला कि उनका आर्डर खड़कपुर रेलवे स्टेशन तक पहुँच गया है, और माल पहुंचने की जानकारी देते हुए बाकि के पैसे भी जमा करा लिए।
आरोप है कि आरएम ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमने आर्डर भेज दिए है. व्हॉटसएप में सारा हिसाब भेजा है. अपने एजेंट जावेद खान का नंबर दिया। जावेद ने भी ऑर्डर पहुँच जाने की जानकारी दी। बाद में मछली का पार्सल नही आया और शातिर ठगों ने नंबर बंद कर दिया।