- चोरी के घटना के बाद जैन समाज ने निकाला मौन जुलूस
- एसपी माथुर ने चोर के सिर पर रखा ही इनाम
- जानकारी देने वाले का नाम रखा जाएगा गोपनी
जांजगीर चांपा। जैन मंदिर में भगवान की मूर्ति, दान पेटी और लाखों की चांदी पार करने वाले चोर को पकड़ने के लिए एसपी पारुल माथुर ने इनाम का रास्ता अपनाया है। अज्ञात चोर के खिलाफ जानकारी देने वाले व्यक्ति को पांच हजार इनाम देने की घोषणा की है । चोरी के बाद जैन समाज के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगते हुए, मौन जुलूस निकाला था।
भगवान तक को नहीं छोड़ा
17 दिसंबर की रात अज्ञात चोर ने मंदिर ने रखी हुई आदिनाथ शांतिनाथ और सिद्ध भगवान की तीन मूर्ति के साथ दानपेटी से दो लाख दस हजार के साथ चांदी के छत्र (जिसकी वजन 6 किलों) को ले गया है। चोरी में शामिल चांदी की कुल कीमत चार लाख रुपए आंकी गई गई।
इनाम में पांच हजार की घोषणा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पड़ताल में जुट गई है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ आई है। दिख रहे फोटो में युवक की पहचान की जा रही है। पांच दिन बाद भी अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। घटना क्रम से जुड़ी अगर कोई व्यक्ति जानकारी देता है तो उसे एसपी पारुल माथुर पांच हजार का इनाम देंगी।
प्रेस नोट जारी
चोरी की घटना को लेकर एसपी ने प्रेस नोट जारी किया है। जिसमे पांच हजार इनाम और जानकारी देने वाला का नाम गोपनिय रखा जाएगा।