GPM। मंगलवार दोपहर को भालू ने एक बजुर्ग पर हमाल कर दिया। हमले में भालू ने बुजुर्ग के नाक कान मुँह पर गहरे निशान छोड़ दिए थे। आस-पास के लोगों ने देख कर शोर मचाया तो भालू जंगल की ओर भाग गया। इधर भालू के हमले से घायल बुजुर्ग सड़क के किनारे घंटों तक तड़फता रहा। इस बात की जानकारी वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुँच कर घायल को अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन उसने रस्ते में ही दम तोड़ दिया। यह पूरी घटना गौरेला थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, अर्जुनी, भाटापारा निवासी कृष्ण कुमार चौबे (65) गौरेला में रिश्तेदारी में आया था। खोडरी वन परिक्षेत्र में अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो भालू जंगल की ओर भाग निकला। भालू ने बुजुर्ग को इस तरह घायल किया की उपचार के लिए ले जा रहे तभी उसने दम तोड़ दिया।
भालू पर इस तरह का खून सवार था कि रास्ते में आ रहे बाइक सवार को शिकार करने दौड़ाया। बाइक सवार लोग बाइक छोड़ कर भागने में सफल रहे। बौखलाए भालू ने बाइक को बुरी तरह नुक्सान पहुँचाया है। पेंड्रा से बिलासपुर जा रही बस के चालक ने सड़क पर भालू खड़ा देखा तो साइड से निकाल ली। जिसके बाद भालू काफी देर तक बैठा रहा, तभी कृष्ण कुमार चौबे वहा से निकले इस के पहले कोई उन्हें बताता की भालू उन पर हमला कर चूका था। हादसे में उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे की मदद ले रही है।