कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के बाद लगातार काम करती रहीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का क्रिसमस और नए साल के स्वागत के लिए बने फॉरेट ट्रिप प्लान पर महाराष्ट्र सरकार के नए आदेश ने पानी फेर दिया है। भूमि पेडनेकर अपनी बहन समीक्षा के साथ क्रिसमस मनाने दुबई जाने वाली थीं, लेकिन ऐन मौके पर आए महाराष्ट्र सरकार के आदेश की वजह से उनको अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी है। जानकारी के मुताबिक तमाम दूसरे सितारों ने भी अपनी विदेश यात्राएं इन्हीं नियमों के चलते रद्द कर दी हैं।
महामारी के बावजूद भूमि पेडनेकर के लिए 2020 का साल बड़ा दिलचस्प साबित हुआ। इस साल उनकी दो फिल्में ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ तथा ‘दुर्गामती’ सामने आईं और दोनों ही सीधे ओटीटी पर रिलीज हुईं। इन दोनों फिल्मों को लेकर समीक्षकों और दर्शकों की जो भी प्रतिक्रिया रही हो, लेकिन दोनों फिल्मों में भूमि पेडनेकर की मेहनत को लोगों ने काफी सराहा है। भूमि ने इन दोनों फिल्मों का महामारी के दौरान जमकर प्रचार भी किया और इस बात का पूरा ख्याल रखा कि वह वायरस के संपर्क में हरगिज न आने पाएं।
भूमि इधर तमाम नए-नए ब्रांड्स की अंबेसडर भी बन रही हैं। उन्होंने इस साल प्रचार-प्रसार वाली छह बिल्कुल नई डील साइन की हैं। दर्शकों का उन पर भरोसा शुरू से रहा है और इन नए करारों से ये और मजबूत ही हुआ है। उनका एक पर्यावरण जागरूकता अभियान ‘क्लाइमेट वारियर’ भी खूब वाहवाही लूट रहा है। यहां तक कि भूमि के दबदबे को वैश्विक नागरिक पहल ‘काउंट अस इन’ ने भी समझा और भारत में अभियानों की संयुक्त योजना व रणनीति बनाने के लिए भूमि को तैनात किया है।
भूमि बताती हैं, “महामारी के बावजूद मैं सौभाग्यशाली रही कि इस साल मैंने दो फिल्में शूट और रिलीज कीं तथा कई ब्रांडों के साथ सहभागिता भी की है। पूरे साल भर मेरे हाथ में बहुत काम रहा है। मेरी वकील बहन समीक्षा का भी यह साल बड़ा व्यस्त गुजरा। ऐसे में हम बहनों ने फैसला किया था कि हमें थोड़ा अनवाइंड करने और एक-दूसरे के साथ रहने का थोड़ा समय निकालना ही चाहिए और इसी के लिए हमने दुबई ट्रिप की प्लानिंग की थी।”
हालांकि ऐसा लगता है कि भूमि की मां को अपनी बेटियों से दूर रहना बिल्कुल पसंद नहीं है। दोनों बेटियां अपनी मां को मुंबई में ही छोड़कर दुबई उड़ने वाली थीं, लेकिन ऐन मौके पर महाराष्ट्र सरकार ने रंग में भंग डाल दिया। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक, रात के कर्फ्यू और दूसरे देशों से आने वालों के लिए अनिवार्य रूप से एकांतवास में रहने के नए नियमों के चलते भूमि और उनकी बहन समीक्षा अब दुबई नहीं जा रहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने जो भी कदम उठाए हैं, सबको उनका पालन करना ही चाहिए।