Aprilia SXR 160: पियाजियो इंडिया भारत में अपने दमदार स्कूटर SXR160 को लाॅन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। इस मैक्सी स्कूटर को कंपनी ने देशभर की डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। यानी इसकी लाॅन्च हम महज कुछ ही दिनों के भीतर देखेंगे। इस स्कूटर के लिए बुकिंग 11 दिसंबर से शुरू हो चुकी हैं। अगर आप इस स्कूटर को बुक करना चाहते हैं, तो कंपनी की वेबसाइट या आपने नजदीकी अप्रिलिया डीलरशिप से इसे 5,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक कर सकते हैं।
डिजाइन में क्या होगा खास: वर्तमान में बारामती में कंपनी के प्रोडक्शन प्लांट में इस स्कूटर का निर्माण शुरू हो चुका है। बताते चलें कि कंपनी ने इसे भारत में पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। जिसके डिजाइन को देखकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखा गया था। इसके मैक्सी स्कूटर में सिग्नेचर अप्रिलिया ग्राफिक्स, डार्क क्रोम एलिमेंट्स, एलईडी ट्विन हेड लाइट्स, इंटीग्रेटेड रियर ब्लिंकर, 3 कोट एचडी पेंट और एलईडी टेल लाइट्स दी गई हैं।
160cc सीसी इंजन के साथ क्या होगी कीमत: अप्रिलिया SXR160 को पावर देने के लिए 160.03 सीसी के ईंधन-इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया जाएगा। जो 7,600 आरपीएम पर 11 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 12 एनएम का एक पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। फिलहाल हमारे पास इस आगामी स्कूटर के लिए एक निश्चित लॉन्च की तारीख नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे जनवरी के शुरुआत में कंपनी लाॅन्च कर सकती है। जिसकी कीमत 1 लाख से शुरू होगी।
कंफर्ट का रखा जाएगा ध्यान: कंपनी के मुताबिक इस स्कूटर में आरामदायक सवारी के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी जरूरी चीजें दी जाएंगी। इसकी फीचर्स सूची में एक एर्गोनोमिक सीट, उठा हुआ हैंडलबार, फेदर टच स्विच, मल्टीफंक्शनल ऑल.डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एक यूएसबी पोर्ट, मोबाइल कनेक्टिविटी, एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक शामिल होंगे।