मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों पर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ खुला लेकिन उसके बाद उसमें जबरदस्त तेजी देखने को मिली और शुरुआती कारोबार में वह 384.44 अंक की बढ़त के साथ 45,938.40 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, जल्द ही मुनाफावसूली के दबाव के चलते Sensex में गिरावट देखने को मिली। सुबह 09:42 बजे Sensex 313.97 अंक यानी 0.69 फीसद की गिरावट के साथ 45,239.99 अंक पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह NSE Nifty पर सुबह 09:52 बजे 97 अंक यानी 0.73 फीसद की गिरावट के साथ 13,231.40 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी।
सुबह 09:42 बजे Sensex पर Bajaj Finance के शेयर सबसे ज्यादा 2.97 फीसद तक टूट गए। इसके अलावा ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और आईटीसी के शेयर भी दो फीसद से ज्यादा टूट गए थे। इनके अलावा बजाज फिनजर्व, एसबीआई, डॉक्टर रेड्डीज, सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज ऑटो, मारुति, टाइटन, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान में थे। दूसरी ओर, एचसीएल टेक, पावरग्रिड, टीसीएस, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान में थे।