रायपुर। प्रदेश में इस वक्त सबसे बड़ी खबर सामने आ रा ही है। कोरोना का प्रसार बड़ी तेजी से फ़ैल रह है। इस बार कोरोना ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव रेणु जी० पिल्लै को अपने चपेट में लिया है। स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी में भी कोरोना के लक्ष्ण नजर आए है। जिसेक बाद सभी को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया, रात में उन्होंने फोन कर बुखार होने की जानकारी दी थी। सुबह वे कोविड संक्रमित पाई गईं हैंं। वहीं स्वास्थ्य संचालनालय के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी में भी कोविड के संदिग्ध लक्षण दिखे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सवाल पर विपक्ष के ध्यानाकर्षण का जवाब देने की तैयारी के समय वे अधिकारी बैठक में मौजूद थे। उनकी तबीयत खराब लगी तो आग्रह पूर्वक उन्हें घर भेज दिया गया है। उन्हें आराम करने और परीक्षण कराने को कहा गया है।