रायपुर। ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुई माफिया लखप्रीत कौर निरंकारी का मोबाइल साइबर लैब में जांच के लिए गया हुआ था, जहां से पुलिस ने कई अहम सबूत इकट्ठा किया है। मिली जानकारी के अनुसार लखप्रीत कौर मुंबई व नागपुर से कोरियर के माध्यम से ड्रग्स मंगाती थी।
कोरियर से ड्रग्स मंगाकर प्रदेश के बड़े शहरों में नशे का कारोबार करती थी। पुलिस ने माफिया लखप्रीत के मोबाइल से डिलीट किए हुए नंबर व चैट्स को रीओपन किया है, जहां से नागपुर वाली लिंक मिली। पुलिस इन लिंक को ट्रेस करने में जुटी है।
बता दें की ड्रग माफियाओं को जेल तक पहुंचाने में 2 टीमों का गठन किया गया है। पहली टीम साइबर सेल की है व दूसरी टीम का नेतृत्व प्रशिक्षु आईपीएस कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 2 साल से गाड़ी बदल बदल कर नागपुर का ड्रग्स कनेक्शन रायपुर की लखप्रीत को नशा सप्लाई करता था।
पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाकर न्यू ईयर में राजधानी रायपुर में होटल, रेस्टोरेंट बार व ढाबा में होने वाली पार्टियों पर नजर रखकर बिना लाइसेंस शराब पिलाने व सूखा नशा करवाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के तैयारी भी की है।