नयी दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 23 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इस दौरान भारत में कोरोना से 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 23,950 मामले सामने आए हैं। इस दौरान भारत में कोरोना से 333 लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के अब तक 1 करोड़ 99 हजार 66 मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 96 लाख 63 हजार 382 हो गई है। देश में कोरोना से सक्रिय मामले भी घट रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 2 लाख 89 हजार 240 एक्टिव केस बचे हैं। भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1 लाख 46 हजार 444 है।
देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटे
देश में कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,278 सक्रिय मामले कम हुए हैं। इससे कोरोना की एक्टिव दर घटकर 2.86% हो गई है। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना से 26,895 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर 95.69% हो गई है। देश में कोरोना की मृत्यु दर 1.45% है।
देश में 16 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट
देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। देश में 16 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में मंगलवार(22 दिसंबर) तक 16,42,68,721 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 10,98,164 टेस्ट कल किए गए हैं।