आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 55.68 अंक की गिरावट के साथ 45951.01 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.80 अंक नीचे 13446.50 के स्तर पर खुला। मंगलवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 452.73 अंकों की तेजी के साथ 46006.69 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 137.90 अंक की बढ़त के साथ 13,466.30 के स्तर पर बंद हुआ था।
आज शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयरों में विप्रो, इंपोसिस, एचसीएल टेक टेक महिंद्रा और आईओसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं डिविस लैब, हिंडाल्को, हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील और एम एंड एम के शेयर लाल निशान पर खुले।
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 166.03 अंक की तेजी के साथ 45719.99 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 51.10 अंक ऊपर 13379.50 के स्तर पर खुला था।