रायपुर। छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से 91 लोग आए हैं। जिसमें 40 रायपुर, 34 दुर्ग जिले और शेष 17 अन्य जिले के शामिल हैं, जो यूके से लौटे हैं। यूके से लौटने वाले लोगों में सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर से 40 यात्री और दूसरे नम्बर पर दुर्ग है यहां 34 यात्री आए हैं। इसके आलावा बिलासपुर में 4, राजनांदगांव में 3, जांजगीर चम्पा में 3, कोरबा में 2, कोरिया में 2, रायग- अम्बिकापुर और बालोद में 1-1 यात्री शामिल हैं ।
इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत में दी है। सिंहदेव ने बताया कि सभी को होम क्वारंटीन की सलाह दी जा रही है। अगर कोई पॉजीटिव पाया जाएगा तो इन्हें पृथक से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा।
इसके साथ ही ये जिनके भी संपर्क में आए हैं उनकी भी जांच होगी। जांच की प्रक्रिया केन्द्र सरकार के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर की जाएगी और इसकी जानकारी राज्यों को दिया जाएगा।
सिंहदेव ने बताया कि एयरपोर्ट से आने वाले चिन्हांकित हैं। छत्तीसगढ़ सरकार और उनका स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। बाहर से आने वाले और विशेषकर यूके से आने वाले यात्रियों की जांच और देखरेख में रखेगा।
कोरोना वायरसे के नए स्ट्रेन से विश्वभर में हड़कंप मचा है। कोरोना का यह नया स्ट्रेन VUI 2020/12/1 की पहचान ब्रिटेन में की गई है। इस वायरस के पाए जाने के बाद भारत सहित कई देशों ने ब्रिटेन आने-जाने वाली तमाम उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
पहले ही कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन (प्रकार) के खतरे के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के ज़रिए ब्रिटेन से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने जो आदेश जारी किया था, उसमें लिखा था कि यूनाईटेड किंगडम से भारत पहुंचने वाले यात्रियों के एयरपोर्ट या किसी दूसरे रास्ते से छत्तीसगढ़ में आने पर देश के एयरपोर्ट पर कराए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की जांच की जाए।
इसके साथ ही रिपोर्ट पॉजीटिव होने पर एसओपी के मुताबिक संस्थागत क्वारंटीन, कोविड केयर सेन्टर या अस्पताल में रखा जाए। जारी निर्देश में फ्लाईट में पॉजीटिव यात्री के कॉन्टेक्ट में आने वाले लोगों के लिए निर्धारित एसओपी के अनुसार कार्रवाई करने कहा गया है।
रिपोर्ट निगेटिव होने पर यात्रियों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित एसओपी के मुताबिक खुद को 14 दिन होम आईसोलेशन में रहने की सलाह देने को कहा गया है। इसके साथ ही हर दिन नियमों के पालन और फॉलोअप के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
कोरोना विषाणु के नए स्वरूप के संक्रमण से बचाव लिए पिछले चार हफ्तों में दिनांक 25 नवंबर 2020 से दिनांक 23 दिसंबर 2020 के बीच यूनाइटेड किंगडम देश की यात्रा करके आए हुए सभी व्यक्तियों को स्वयं की जानकारी टोल फ़्री न.104 पर एवं शपथ पत्र/ सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म राज्य सर्विलेंस इकाई के Email.ID [email protected] पर देने हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अपील की गई है ।