महज सप्ताहभर बाद घरों, दफ्तरों और तमाम जगहों का कैलेण्डर बदल जाएगा। त्रासदी से परिपूर्ण 2020 हर किसी के लिए परेशानी लेकर आया था, जिसके चलते हर किसी को अब नए साल का इंतजार है। ऐसे में लोग पूरे जोश और नई ऊर्जा के साथ साल के अंतिम दिन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कोरोना का सितम अब भी कम नहीं हुआ है, लिहाजा शासन-प्रशासन ने क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए गाइड लाइन्स जारी कर दिया है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और राज्यभर में बढ़ते केस की वजह से इस साल न्यू ईयर के अवसर पर रात 10 बजे के बाद पटाखे फोड़ने और डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। होटलों में रात 12 बजे तक डांस फ्लोर में लोग थिरक पाएंगे या नहीं, इस पर फिलहाल फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन हालात को ध्यान में रखते हुए निश्चित तौर पर सख्त फैसला आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। लिहाजा होटल संचालकों का कहना है कि वे नई गाइड लाइन का इंतजार कर रहे हैं। इस इंतजार की वजह से बड़े स्तर पर तैयारियां भी नहीं की जा रही है।
भोपाल में प्रशासन ने न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर पर लोग 35 मिनट ही आतिशबाजी कर सकेंगे। कोरोना के प्रभाव को देखते हुए भोपाल में प्रभु यीशु के जन्मदिन मनाने के समय को भी बदला गया है। चर्च में क्रिसमस की रात सेलीब्रेशन का वर्चुअल प्रसारण होगा, लोग घर बैठे ही इसमें शामिल हो सकेंगे। वहीं, आतिशबाजी का समय रात 11.55 से 12.30 तक 35 मिनट का रहेगा। इसका उल्लंघन करने पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा।
इस बीच बड़ी खबर सामने आई कि कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए ब्रिटेन ने दोबारा लॉकडाउन भी लगा दिया है। भारत में भी स्थिति भले ही नियंत्रण में है, लेकिन कुछ राज्यों में हालात की गंभीरता को देखते हुए रणनीति तय की जा रही है, ताकि दोबारा स्थिति विपरीत ना हो और आने वाला नया साल लोगों के लिए बेहतर साबित हो सके।
कर्नाटक में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ऐलान किया है कि सरकार ने राज्य में 23 दिसंबर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है और ये कर्फ्यू दो जनवरी तक जारी रहेगा। वहीं कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा कि 23 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच, रात 10 बजे के बाद कोई भी समारोह या उत्सव मनाने की अनुमति सरकार की ओर से नहीं दी जाएगी।
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। इसी तरह से राजस्थान और तमिलनाडु सरकार ने भी 31 दिसंबर और 1 जनवरी, 2021 की रात को समुद्र तटों, होटलों, क्लबों और रिसॉर्ट्स पर नए साल की पार्टी करने पर बैन लगा दिया है।