कवर्धा। प्रदेश में बढ़ते मादक पदार्थ की तस्करी और अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. चिल्फी पुलिस को मुखबिरी से सूचना मिली थी कि ओड़िसा से भारी मात्रा में गांजा को एमपी में खपाने के लिये ले जा रहे है. पुलिस ने तलाशी में 675 किलो गांजा जप्त किया है. थाना प्रभारी की टीम ने इस मामले में एक को गिरफ्तार किया है।
चिल्फी थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रायपुर से जबलपुर की ओर ट्रक में अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा है. सूचना मिलते ही नेशनल हाईवे पर पुलिस ने अपने टीम लगा दी. गाड़ियों की तलाशी ली गई इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 10 चक्का ट्रक रायपुर जबलपुर नेशनल से होते हुए आ रही थी. जिसकी तलाशी करने पर 675 किलो गांजा जप्त किया है.
उड़ीसा राज्य के गांजा सरगना प्रमोद कुमार घोष पिता पुन्ना चंद्र घोष उम्र 20 वर्ष निवासी मरदोकोट थाना कोडला जिला गंजाम राज्य उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया। कुल जप्त गांजा की कुल कीमत 67 लाख 50 हजार रूपये है. घटना में प्रयुक्त दस चक्का वाहन कीमती 25 लाख रूपये को जप्त कर कब्जा में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।