बिलासपुर। शहर में सड़क चौड़ी करण काम चल रहा है। गुरुवार सुबह मगर पारा चौक नें निगम का विरोध करते हुए स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया। चौक में हनुमान जी मूर्ति है जिसे हटाए जाने को लेकर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए निगम ने पुलिस को सूचना दी, जिसेक बाद पुलिस मौके पर पहुंची। चौक में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच धक्का मुक्की हो गया। पुलिस ने इस मामले में स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन अभी तक कोई अपराध दर्ज नहीं किया है। वहीं चौक तोड़कर मूर्ति को पंप हाउस में रखवाया गया है।
मगरपारा चौक को तोड़ने के लिए गुरुवार सुबह नगर निगम का दस्ता पहुंच गया। चौक पर ही स्थानीय लोगों ने हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर रखी है। निगम के दस्ते को देख लोग सड़क पर उतर आए। इसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस ने पहले लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने तो पुलिस ने भी सख्ती दिखाई। हनुमान जी की मूर्ति को हटाकर पंप हाउस में रखवाया गया है। प्रशासन की ओर से चौक के चौड़ीकरण के साथ ही वहां ट्रैफिक सिग्नल, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की व्यवस्था की जाएगी।