इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Telegram के बारे में शायद ही कोई नहीं जनता हो। WhatsApp की तरह टेलीग्राम भी मैसेजिंग के लिए काफी पॉपुलर ऐप है। प्राइवेसी पसंद करने वाले यूजर्स इस ऐप का बहुत इस्तेमाल करते हैं। दरअसल Telegram पर प्राइवेसी से जुड़े कई खास फीचर्स मिलते हैं जो WhatsApp में नहीं मिलते। लेकिन अब Telegram यूज करने के लिए आने वाले समय में आपको पैसे देने पड़ सकते हैं। क्योंकि टेलीग्राम को चलाने के लिए अब कंपनी को पैसे की जरूरत है।
Telegram के फाउंडर और सीईओ Pavel Durov ने कहा है कि बिजनेस को चलाते रहने के लिए उन्हें 2021 में रेवेन्यू जेनेरेट करने की जरूरत होगी। Durov ने यहां तक कहा है कि कंपनी के खर्चों को चलाने के लिए उन्होंने अपनी पर्सनल सेविंग से भी पैसे खर्च किए हैं। लेकिन अब यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, इस वजह से कंपनी को और ज्यादा फंडिंग चाहिए होगी।
Telegram फ्री कब तक रहेगा या फिर नहीं रहेगा
टेलीग्राम ऐप के दुनिया भर में 500 मिलियन ऐक्टिव यूजर्स होने वाले हैं। सीईओ ने कहा है कि टेलीग्राम अगले साल से रेवेन्यू जेनेरेट करेगा। हम 7 साल के दौरान तैयार किए गए अपने वैल्यू और प्लेज के हिसाब से ये काम करेंगे। ज्यादातर यूजर्स इस बदलाव को नोटिस भी नहीं करेंगे। टेलीग्राम ऐप के फ्री फीचर्स आगे भी फ्री रहेंगे और इन पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा। साथ ही वन ऑन वन चैट्स ऐड फ्री रहेंगे।
बता दें कि कंपनी ऐप में कुछ नए फीचर्स ऐड करने वाली है जो बिजनेस टीम और पावर यूजर्स के लिए होंगे। इनमें से कुछ फीचर्स प्रीमियम होंगे और इसके लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे। पावर यूजर्स के लिए भी कुछ पेड फीचर्स लाए जा सकते हैं। कंपनी ने ये क्लियर कर दिया है कि रेग्यूलर यूजर्स टेलीग्राम फ्री यूज करते रहेंगे।