12 दिसंबर को ही कार्तिक आर्यन एक तस्वीर पोस्ट कर ये जानकारी दी थी कि वो ‘धमाका’ फिल्म की शूटिंग शुरु करने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग 14 दिसंबर को शुरु हो गई थी. अब ये खबर आ रही है कि कार्तिक आर्यन ने महज 10 दिन में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. जो अपने में एक रिकॉर्ड की तरह है.
14 दिसंबर को पवई में ‘धमाका’ फिल्म की शूटिंग शुरु हुई थी. ‘धमाका’ एक थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक पत्रकार (Journalist) के रूप में नजर आएंगे. कार्तिक पहली बार इतने इंटेंस किरदार में दिखाई देंगे. कोरोना महामारी के कारण पूरी यूनिट का शूटिंग से पहले कोरोना टेस्ट हुआ था और यूनिट को एक होटल में क्वारंटीन किया गया था.
बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया- “यूनिट में करीब 300 लोग शामिल थे इस वजह से पूरे होटल को प्रोडक्शन टीम ने बुक कर लिया था. माधवानी, रॉनी स्क्रूवाला और अमिता ने कोरोना के चलते सेफ्टी का खास ध्यान रखा और ये सुनिश्चित किया कि कोई भी बाहरी होटल में ना प्रवेश करे. होटल के स्टाफ को भी ये कहा गया कि वो भी होटल में ही रहें जिससे बाहर से किसी भी तरह का संक्रमण होटल के अंदर ना आ सके.”इस वजह से जल्द निपट गई फिल्म की शूटिंगफिल्म धमाका आतंकवादी हमले पर आधारित है जिसके अधिकतर सीन इंडोर में शूट हुए हैं. सिर्फ कुछ ही एक्शन सीन आउटडोर में शूट हुए हैं. वो लोकेशन्स भी होटल के पास ही थीं. निर्देशक राम माधवानी ने विस्तृत स्टोरीबोर्ड बनाया था जिससे ये सुनिश्चित हो सके कि शूटिंग में किसी भी तरह की देरी ना हो. सूत्रों ने बताया- “निर्देशक राम माधवानी ने स्टोरीबोर्ड में ये तक मेंशन किया था कि किस सीन में क्या कैमरा एंगल होगा और अभिनेता कहां खड़े होंगे. इस चीज से शूटिंग में काफी समय बच गया. इस वजह से हम एक दिन में पांच सीन से ज्यादा शूट कर लेते थे. कई बार ऐसा होता था कि शूट का वक्त लंबा खिंच जाता था. मगर शूटिंग को 8 घंटे में ही निपटा दिया जाता था.”